Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यूपी चुनाव: पिता मुलायम और बेटा अखिलेश ने डाला वोट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह ने सैफई में वोट डाला. मतदान करने के बाद अखिलेश ने दावा किया कि इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वहीँ मुलायम सिंह यादव ने वोट डालने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मोदी जी को कहने दो जो कहना है. गोद एसपी को लिया है यूपी ने.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी कतारें हैं. हालांकि, कन्नौज और कानपुर के कुछ पोलिंग बूथ पर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार भी किया. इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं. वोटिंग के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इटावा सीट पर सबसे अधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार हैं.

Exit mobile version