Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आम बजट: वित्त मंत्री ने पेश की बजट, इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं

New Delhi: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में 2018-19 का आम बजट पेश किया. जीएसटी लागू होने के बाद ये पहला बजट है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. अरुण जेटली ने हिंदी में बजट पेश करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है. सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मामलों में कमी आई है. पिछले 4 साल में सरकार ने कई मुश्किलों का सामना किया, 4 साल पहले गरीबी दूर करने के वादे के साथ सरकार में आए थे. हमारी सरकार ने GST को आसान बनाया है. सरकार करोड़ों लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दे रही है. अब 2-3 दिन में ही पासपोर्ट घर पर पहुंच जाता है. 4 साल में टैक्स देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं

यहाँ देखे LIVE

Exit mobile version