Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने से हड़कंप, फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक

NewDelhi:  ब्रिटेन में Corona Virus का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से पूरी दुनिया Covid19 को लेकर अलर्ट हो गयी है. इसके मद्देनजर सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने UK से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है.

मंत्रालय ने ब्रिटेन से भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर रात 12:00 बजे तक के लिए रद्द कर दिया है. वहीं, भारत से ब्रिटेन जाने वाली सभी फ्लाइट्स भी 31 दिसंबर तक के लिए रद्द हैं. यह फैसला 22 दिसंबर की रात से लागू होगा.

सिविल एविएशन मंत्रालय के ट्वीट में बताया गया है कि 22 दिसंबर की रात 23.59 से पहले यूके से भारत आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से एयरपोर्ट्स पर RT-PCR टेस्ट कराना चाहिए.

Exit mobile version