Site icon #ChhapraToday.com | छपरा टुडे डॉट कॉम |

राजौरी के केरी सेक्टर में 200 फुट गहरी खाई में गिरा सैन्य वाहन, दो जवान बलिदान,

राजौरी, 29 अप्रैल (एजेंसी )। राजौरी जिले के केरी सेक्टर में डुंगनोन नाला के पास शनिवार दोपहर एक सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो जवान बलिदान हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाहन सड़क से फिसल गया और डुंगनोन नाला के पास करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सेना, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए औ दो गंभीर रूप से घायल सेना के जवानों को सैन्य अस्पताल राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

सूत्रों ने जवानों की पहचान बिहार के हवलदार सुधीर कुमार और राजौरी के परमवीर शर्मा के रूप में की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version