Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पीएम मोदी ने किया ऐलान, कोलंबो से सीधे वाराणसी तक कर सकेंगे यात्रा

कोलम्बो: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज श्रीलंका बौद्ध के ज्ञान पाने के लिए सबसे अच्छी जगह है. भारत और श्रीलंका की दोस्ती में बुद्धिज्म के अहम हिस्सा है. पड़ोसी होने के नाते हमारे रिश्तों की कई परतें हैं, बुद्धिज्म इसके एक अहम परत है. मोदी ने ऐलान किया कि कोलंबो और वाराणसी के बीच सीधे यात्रा कर सकेंगे यात्री, इससे उन्हें कुशीनगर जाने में आसानी होगी. इसके साथ ही आप बाबा काशीनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे. यह सेवा अगस्त में शुरू होगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है. पीएम ने कहा कि समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है. भारत हमेशा ही श्रीलंका के साथ खड़ा होगा. पीएम ने कहा कि निवेश और कारोबार में श्रीलंका हमारा अहम सहयोगी है. पीएम ने कहा कि समुद्री इलाकों की सुरक्षा करना काफी जरूरी है. भारत हमेशा ही श्रीलंका के साथ खड़ा होगा.

Exit mobile version