Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आज से ये 88 चीजें हो गयीं सस्ती, क्लिक करके जानें

New Delhi: केंद्र सरकार ने कुल 88 उत्पादों पर लगने वाले GST में कटौती की है. GST की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी. यही कारण है कि शुक्रवार से फुटवियर, सैनिटरी नैपकिन, रेफ्रिजरेटर सहित कुल 88 चीजें सस्ती हो जाएंगी.

पिछले सप्ताह वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक में 28 प्रतिशत के सबसे ऊंचे कर स्लैब से कई उत्पादों को हटाया था और उन्हें 18 प्रतिशत कर स्लैब में डाला गया था.

इसके तहत छोटी स्क्रीन वाला टीवी, स्टोरेज वॉटर हीटर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, पेंट पर आज से 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इन उत्पादों पर पहले 28 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू थी. सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है. पहले इसपर 12 प्रतिशत कर लागू था.

ये चीजें हो गईं सस्ती

पेंट, रेफ्रिजरेटर, वैक्यूम क्लीनर, 25 इंच तक की टीवी सेट आदि एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 28 से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है. 1000 रुपये से कम मूल्य के जूते पर 12 से घटाकर 5 प्रतिशत जीएसटी किया गया है. परफ्यूम, टॉयलेट स्‍प्रे आदि उत्‍पाद पर भी 10 फीसदी कम जीएसटी लगेगा. जीलिथियम ऑयन बैटरी, वैक्‍यूम क्‍लीनर, फूड ग्राइंडर, मिक्‍सर, स्‍टोरेज वाटर हीटर पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. हेड ड्रायर, हैंड ड्रायर, पेंट, वार्निश, वाटर कूलर, मिल्‍क कूलर, आइसक्रीम कूलर पर भी जीएसटी 10 फीसदी घटा दिया गया है.

इसके अलावा, आयातित यूरिया पर 5% की कटौती की गई है. वॉशिंग मशीन पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. वहीं हैंडबैग, ज्वेलरी बॉक्स, पेटिंग के लकड़ी के बॉक्स, हाथ से बने लैंप से जीएसटी घटाकर 12% कर दिया गया है.

इन उत्पादों पर नही लगेगा जीएसटी

लकड़ी की मूर्तियां, मूर्ति-पत्थर, संगमरमर, राखी जैसे उत्पादों को जीएसटी से बाहर रखा गया है.

Exit mobile version