Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्रीनगर में आतंकी हमला, CRPF के कमांडेंट शहीद, दो आतंकी ढेर

नई दिल्ली: देश 70वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ था और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों का सामना करते कमांडेंट शहीद हो गए. आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया. सीआरपीएफ के जवानों पर हुए इस हमले में 8 जवान घायल हो गए हैं, जबकि एक कमांडेंट शहीद हो गए हैं. वही सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को ढेर कर दिया गया है.

जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौहट्टा चौक पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 49 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार शहीद हो गए. हमला करने वाले दोनों आतंकियों को सीआरपीएफ ने मार गिराया है. अचानक हुए आतंकी हमले में प्रमोद कुमार के सिर में गोली लगी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

15 अक्टूबर, 1972 में पटना के बख्तियारपुर में जन्मे प्रमोद कुमार ने 1998 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था. देश के अलग-अलग खतरनाक इलाकों में तैनाती के अलावा 2011 से 2014 तक प्रमोद कुमार पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी का हिस्सा भी रहे.

इस मुठभेड़ में जवान के शहीद होने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख जताया है.

Exit mobile version