Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया

नई दिल्ली:  सुरक्षाबलों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया.

32 साल के नायकू पर 12 लाख रुपये का इनाम था और तीन बार वह पुलिस के हाथों से बच निकला था.

मंगलवार को सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि रियाज नायकू अवंतीपोरा के बेगपोरा आया है. बेगपोरा ही उसका गांव है. यहां वह अपने परिवार से मिलने आया था. वह अपने ही गांव में छिपा हुआ था. रियाज नायकू अपनी मां की तबीयत जानने आया था.

सुरक्षाबलों को इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव को पूरी तरह से घेर लिया गया. जिस घर में रियाज नायकू छिपा हुआ था, वहां पर दो-तीन अन्य आतंकी भी थे. उन्हें भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.

जम्मू-कश्मीर में किसी तरह की अफवाह न फैल पाए. इसे लेकर ऐतियातन इंटरनेट सेवा और वॉयस कॉलिंग को बंद कर दिया गया है.

तीन मई को हंदवाड़ा में दो सैन्य अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा ओर मेजर अनुज सूद सहित पांच सुरक्षा कर्मी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे.

Exit mobile version