Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तेजस एक्सप्रेस में टीवी, Wi-Fi जैसी सुविधाएँ, शताब्दी से 20 प्रतिशत ज्यादा होगा किराया

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस को सोमवार को मुंबई से हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना करेंगे. हालांकि इसका किराया शताब्दी ट्रेन से भी 20 प्रतिशत ज्यादा है लेकिन जिस प्रकार की स्पीड और सुविधाएं यह ट्रेन दे रही है, वे शानदार हैं. इस ट्रेन में इंफोटेनमेंट, wi-fi, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय-कॉफी के लिए वेंडिंग मशीन जैसी कई आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा के मुताबिक, भारतीय रेलवे के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है जब तेजस एक्सप्रेस को मुंबई से पहली यात्रा पर रवाना किया जाएगा.

Exit mobile version