Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वच्छ सर्वेक्षण: इंदौर सबसे साफ़ शहर, भोपाल दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के विभिन्न शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर करवाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे साफ घोषित किया गया है. वही भोपाल दूसरे नंबर रहा. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विशाखापट्टनम चौथे स्थान पर सूरत, पांचवे स्थान पर मैसूरू, तिरुचिरापल्ली छठे, दिल्ली के NDMC वाले इलाके सांतवे, नवी मुंबई आठवे, तिरुपति नौवे और वडोदरा दसवे स्थान पर है.

स्वच्छ सर्वेक्षण देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए थे. सरकार की ओर से जारी सर्वेक्षण नतीजों में यह बात भी सामने आई है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के अनुसार, 82% से ज्यादा नागरिकों ने स्वच्छता बुनियादी ढांचा और अधिक कूड़ेदान की उपलब्धता के अलावा घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने जैसी सेवाओं में सुधार पर बात की, जबकि 80% लोगों ने सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों तक बेहतर पहुंच बनाए जाने पर जोर दिया.

Exit mobile version