Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सुषमा स्वराज को करीब तीन सप्ताह के अस्पताल से मिली छुट्टी

नई दिल्ली: करीब तीन सप्ताह के बाद रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) से छुट्टी दे दी गयी. उन्हें सीने में जकड़न और बुखार के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा ने कहा कि डॉक्टरों के एक दल ने उनका निरीक्षण किया और उन्हें स्वस्थ्य पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

मिश्रा ने बताया कि स्वराज का यहां निमोनिया और संक्रमण का इलाज चल रहा था, संक्रमण के कारण उनके गुर्दे खराब हो सकते थे. विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक दल ने उनका इलाज किया और अब स्वस्थ्य पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मिश्रा ने बताया कि सुषमा स्वराज मधुमेह से पीड़ित हैं.

Exit mobile version