Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उत्तराखंड में 10 मई को होगा शक्ति परीक्षण, बागी विधायक नहीं दे सकेंगे वोट

नई दिल्ली: उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के शक्ति परीक्षण के निर्देश दिया है. शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश में कहा कि मंगलवार 10 मई को बहुमत का परीक्षण होगा, जिसमें 9 बागी विधायक वोट नहीं दे सकेंगे. कोर्ट ने कहा कि 10 मई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाया जायेगा और बहुमत का परीक्षण होगा.

बागी विधायक नहीं दे सकेंगे वोट
सभी 9 बागी विधायकों को इस परीक्षण की पूरी प्रक्रिया से अलग रखने का सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि परीक्षण के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियाग्राफी की जाएगी.

Exit mobile version