Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पहली पुण्यतिथि पर शहीद कर्नल संतोष बाबू की प्रतिमा का अनावरण

सूर्यापेटा(एजेंसी): तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री केटी रामाराव और राज्य ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने आज सूर्यापेटा जिला मुख्यालय पर शहीद कर्नल संतोष बाबू की पहली पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। कर्नल संतोष बाबू पिछले साल 15 जून को भारत-चीन सीमा पर लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हो गए थे।

करीब 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित नौ फुट ऊंची यह कांस्य प्रतिमा सूर्यपेटा कोर्ट और सरकारी कार्यालय के चौराहे पर लगाई गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शहीद संतोष बाबू के पारिवारिक सदस्यों को यह प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया था। प्रतिमा स्थापित करने के पश्चात इस चौराहे का नाम भी शहीद कर्नल संतोष बाबू के नाम पर कर दिया गया।

इस अवसर पर शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

Exit mobile version