Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संत निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का सड़क हादसे में निधन

नई दिल्ली: संत निरंकारी मिशन के प्रमुख और आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह की कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनका जन्म 23 फरवरी, 1954 को दिल्ली में हुआ था.

बाबा हरदेव सिंह को वर्ष 1980 में संत निरंकारी मिशन के तत्कालीन प्रमुख तथा उनके पिता की हत्या के बाद मिशन प्रमुख बनाया गया था. जिसके बाद से वह ‘सतगुरु’ की उपाधि धारण करने लगे. संत निरंकारी मिशन की दुनिया भर के 27 देशों में लगभग 100 शाखाएं हैं, तथा इनका मुख्यालय दिल्ली में है. इस वक्त दुनिया भर में इनके एक करोड़ से ज़्यादा भक्त बताए जाते हैं.

Exit mobile version