Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भारत के 70वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. सिरिल रामाफोसा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी का बड़ा प्रशंसक माना जाता है. इससे पहले भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए न्योता भेजा था.

विदेश सचिव विजय गोखले ने कंफर्म किया कि दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भारत का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. विदेश सचिव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह कई देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. उस दौरान अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री ने भारत आने की इच्छा जताई.

प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को 2019 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने का निमंत्रण दिया और रामफोसा ने उसे स्वीकार कर लिया.’

Exit mobile version