Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नैया शीला के सहारे

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी.

कांग्रेस ने राज बब्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद सौंपने के दो दिन बाद गुरुवार को शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. पार्टी ने संजय सिंह की अध्यक्षता में राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति की भी घोषणा कर दी है. इसके अलावा चुनाव के लिए समन्वय समिति की कमान राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को सौंपी गई है. इस समिति में रीता बहुगुणा जोशी, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पी.एल. पुनिया और श्री प्रकाश जायसवाल को भी शामिल किया गया है. शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत उमाशंकर दीक्षित की बहु हैं और खुद भी दिल्ली में लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

हालांकि हाल के दिनों में उनके खिलाफ दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर घोटाले के आरोप मीडिया में उछल रहे हैं और दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस बारे में उन्हें नोटिस भी जारी किया है.

Exit mobile version