Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्यार्थी के पास आधार कार्ड नही रहने पर भी मिलेगा मध्याह्न भोजन

नई दिल्ली: शून्यकाल के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से कहा कि मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों को आधार कार्ड न होने की स्थिति में इस सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लाभार्थियों को मध्याह्न भोजन के साथ-साथ 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या भी मिल सके.

उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी आधार कार्ड के अभाव में मध्याहन भोजन की सुविधा से वंचित नहीं होगा. सभी लाभार्थियों को यह सुविधा मिलेगी और जिन विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें यह मुहैया कराया जाएगा. जावड़ेकर ने यह आश्वासन कांग्रेस के मोतीलाल वोरा द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने संबंधी मुद्दा उठाए जाने पर दिया.

Exit mobile version