Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

SBI ने देशभर के लगभग 1300 ब्रांचों के नाम और IFSC बदले, देखिए सूची

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय होने के बाद एसबीआई
ने पहली बार देशभर में 1295 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड बदल दिये हैं.

बैंक ने इन शाखाओं के नए नाम और नए आईएफएससी कोड की सूची जारी की है. कुल 1,295 शाखाओं के नाम में यह परिवर्तन किया गया है.

गौरतलब है कि एसबीआई के छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय एक अप्रैल 2017 से प्रभावी है. बैंक ने जो सूची जारी की है उनमें इन शाखाओं के पुराने नाम और आईएफएससी कोड का भी जिक्र किया गया है.

यहां देखे सूची

https://corp.onlinesbi.com/corporate/sbi/downloads/SBH_IFSC_DETAILS_NEW.

Exit mobile version