Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, अपने बैंक के एटीएम का ही करें प्रयोग

कोलकाता: भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश की बैंकिंग प्रणाली की साइबर सुरक्षा भंग होने के बाद अपने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने बैंक के एटीएम का ही प्रयोग करें. इसके साथ ही एसबीआई ब्लॉक किए गए छह लाख डेबिट कार्डों को अगले 10 दिन में बदलने में जुटी है.

एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (कोलकाता सर्किल) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा, ‘जिन उपभोक्ताओं के डेबिट कार्ड ब्लॉक किए गए हैं, उन्हें बदलने के लिए हमने सात-10 दिन तक लक्ष्य रखा है. हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे केवल एसबीआई के एटीएम का ही प्रयोग करें.’ कहा जा रहा है कि एसबीआई के कार्ड को जिस वायरस ने प्रभावित किया है, वह किसी दूसरे बैंक के एटीएम से आया था. इसके बाद एसबीआई ने छह लाख डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया.

Exit mobile version