Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पिता की ‘साइकिल’ पर बेटा सवार

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी में जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला सुनाया है. चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश यादव को दे दिया है. साथ ही पार्टी का नाम भी अखिलेश यादव के खाते में गया है. चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अखिलेश यादव को मान लिया है. मालूम हो एक जनवरी को आनन-फानन में रामगोपाल यादव द्वारा बुलाये गये सपा के अधिवेशन में अखिलेश यादव को मुलायम की जगह अध्यक्ष बुनाया गया था.

रामगोपाल ने कहा कि इस पूरी लड़ाई में बड़ा वक़्त लगा. अब जल्द ही प्रत्याशियों सूची जारी होगी. पहले फेज की सूची दो दिनों में जारी होगी. गठबंधन के सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि विकल्प खुले हैं. नेताजी पर कहा कि वो हमारे आदरणीय हैं. जो बीत गई वो बात गई. अब हम लोग अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.

Exit mobile version