Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जीएसटी संशोधन बिल राज्यसभा से पास

नई दिल्ली: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) संशोधन बिल बुधवार को राज्यसभा में पास हो गया. ऊपरी सदन में करीब 8 घंटे की लंबी चर्चा के बाद देर शाम बिल पर वोटिंग हुई. संशोधन बिल के पक्ष में 203 वोट पड़े.

बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी दलों और उनके सदस्यों को धन्यवाद कहा. वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिल के पास होने के बाद केक काटकर खुशियां मनाई. इससे पहले उन्होंने ही संशोधि‍त बिल को सदन के पटल पर रखा था. उन्होंने जीएसटी को बीते एक दशक का सबसे महत्वपूर्ण कर सुधार करार दिया.

जेटली ने बताया कि जीएसटी से भारत एक समान मार्केट में बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यसभा ने जीएसटी बिल को सिलेक्ट कमेटी को सौंपा था. ज्यादातर दलों में इस बिल को लेकर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि इससे देश में बड़ा बदलाव आएगा. जेटली ने कहा कि वे सभी पार्टियों के आभारी हैं. इतना ही नहीं जेटली ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजद का भी शुक्रिया अदा किया.

जीएसटी लागू होने पर पूरे देश में एक टैक्स नियम लागू हो जाएगा. फिलहाल लोगों को 30 से 35 प्रतिशत तक टैक्स भरना पड़ता है. लेकिन जीएसटी लागू हो जाने से लोगों को लगभग इसका आधा यानी 17 से 18 फीसदी तक ही टैक्स देना पड़ेगा. जीएसटी लागू हो जाने से एक्साइज टैक्स, सर्विस टैक्स, वैट, सेल्स टैक्स, एंटरटेनमेंट टैक्स और लग्जरी टैक्स खत्म हो जाएगा.

गौरतलब है कि जीएसटी की नींव 16 बरस पहले वाजपेयी सरकार ने डाली थी. 360 डिग्री में घुमते हुए बुधवार को राज्यसभा में पास होने की उम्मीद है, क्योंकि 16 साल पहले वाजपेयी सरकार अल्पमत में थी तो पेश नहीं कर सकी और साल 2009 में मनमोहन सरकार ने कोशिश की, तो गैर-कांग्रेसी शासित राज्यों ने विरोध कर दिया. अब केंद्र और ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की बहुमत वाली सरकारें हैं, तो राज्यसभा में कांग्रेस को साथ लेने के लिए मोदी सरकार अपने रुख थोड़े नरम किए. जिसके बाद कांग्रेस से सहमति बन गई.

Exit mobile version