Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

RBI जारी करेंगा 350 रुपये का स्पेशल सिक्का

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार की अनुमति से 350 रुपए का सिक्का जारी किया जायेगा. सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर सरकार 350 रुपए का स्मृति सिक्का जारी करेगी.

इस सिक्के की परिधि 44 मिलीमीटर होगी. इस सिक्को को बनाने में 50 फीसदी क्वाटर्नरी एलॉय- सिल्वर, 40 पर्सेंट कॉपर, 5 पर्सेंट निकेल और 5 फीसदी जिंक का इस्तेमाल किया गया है. यह सिक्के सीमित संख्या में ही जारी किए जाएंगे.

आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘सिक्के के अगले हिस्से में अशोक स्तंभ बना होगा और नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. बाएं हिस्से पर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ लिखा होगा, जबकि दाईं तरफ अंग्रेजी में ‘INDIA’ लिखा होगा. अशोक स्तंभ के नीचे रुपये का सिंबल दर्ज होगा और 350 लिखा होगा.’ सिक्के के दाएं और बाएं बाहर की पट्टी पर एक तरफ साल 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा.

Exit mobile version