Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

नई दिल्ली: देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस खेहर  ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे भारत के राष्ट्रपति का दायित्व सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं पूरी विनम्रता के साथ इस पद को ग्रहण करता हूं. सेंट्रल हॉल में आकर पुरानी यादें ताजा हुई, सांसद के तौर पर यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की है. मैं मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं, मेरी ये यात्रा काफी लंबी रही है.

 

Photo: LSTV

Exit mobile version