Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेलवे का यात्रियों को नया तोहफा ‘गोल्ड’ स्टैंडर्ड ट्रेन, जानें सुविधाएं

New Delhi: रेलवे की ओर से शुरू की गई स्वर्ण योजना के तहत राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की सूरत बदलनी शुरू हो गई है. नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन, स्वर्ण योजना के तहत बेहतरीन सुविधाओं के साथ चलने वाली पहली ट्रेन है.

ट्रेनों में कैटरिंग के लिए ट्रोली सर्विस, यूनिफॉर्म में विनम्र स्टाफ और यात्रा के दौरान मनोरंजन इत्यादि देने के लिए हर ट्रेन पर सरकार 50 लाख रुपए खर्च कर रही है. रेल यात्रा को मनोरंजक और आरामदायक बनाने के लिए पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल के दौरान रेलवे ने 30 प्रीमियर ट्रेनों का हुलिया बदलने के लिए 25 करोड़ का यह प्रॉजेक्ट शुरू किया था. इस प्रॉजेक्ट में 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं.

Exit mobile version