Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेलमंत्री ने रेल संरक्षा की उच्च स्तरीय बैठक की

वाराणसी: रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व बोर्ड के सदस्यों तथा संरक्षा निदेशालय के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ रेल संरक्षा की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक गुरुवार को नई नई दिल्ली में की . बैठक में रेल संरक्षा के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें गत दिनों घटित रेल दुर्घटनाओं के मूल कारणों का विश्लेषण एवं समीक्षा की गई. रेल संरक्षा को उच्च स्तरीय बनाये रखने को लेकर रेल मंत्री ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों को का निर्देश भी दिए.

बैठक में रेल दुर्घटना के दो महत्वपूर्ण कारणों, अनारक्षित समपार और रेल पथ में खामियों के कारण अवपथन को चिन्हित किया गया. जिसके बाद रेल अवपथन को दूर करने के विशेष उपायों पर चर्चा की गई. श्री गोयल ने बैठक में उपस्थित रेल अधिकारियों को रेल संरक्षा सुनिष्चित करने के निर्देश दिये इसके साथ ही उन्होंने भारतीय रेलवे पर सभी अनारक्षित समपारों को एक वर्ष में बन्द करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों और भी कई निर्देश दिए जिसमे पटरियों के बदलाव/रिन्यूवल का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने तथा जिन रेल खण्डों में रेलों (पटरियों) का बदलाव अभी पूर्ण न हुआ हो उसे तत्काल बदलने, ई.सी.एफ. डिजाइन के कोचों का निर्माण बन्द कर उनके स्थान पर केवल नये डिजाइन के एल.एच.बी.कोचों का निर्माण करना, इंजनों में एंटी फाग एल.ई.डी. लाइटलगाना जिससे कोहरे के मौसम में संरक्षित रूप से गाड़ियाँ चलाई जा सकें.

रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ रेल अधिकारियों को रेल संरक्षा के इन सभी कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर सतत् निगरानी के भी निर्देश दिए.

Exit mobile version