Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ISRO ने #Kalamsat और #MicrosatR उपग्रहों का किया सफल प्रक्षेपण

New Delhi: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने फिर से इतिहास रचा है. ISRO ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीस धवन अन्तरिक्ष केंद्र से गुरुवार देर रात #Kalamsat और #MicrosatR उपग्रह को लांच किया.

इसरो ने पीएसएलवी रॉकेट के साथ छात्रों का बनाया उपग्रह कलाम सैट लॉन्च किया. इस उपग्रह को हाईस्‍कूल के छात्रों ने बनाया है. इसरो के मुताबिक यह दुनिया का अब तक का सबसे हल्का उपग्रह है.

कलाम सैट का नाम पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पेस किड्स नाम की निजी संस्था के छात्रों ने इसे महज 6 दिन में बनाया है.

ISRO ने श्रीहरिकोटा से #PSLVC44 के जरिए किया #Kalamsat और #MicrosatR उपग्रहों का किया सफल प्रक्षेपण

 

Photo Courtesy: DD  

Exit mobile version