Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख की इस घड़ी में विश्व के नेताओं के शोक संदेश पर आभार प्रकट किया

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना पर विश्व के नेताओं की ओर से प्राप्त शोक संदेशों के लिए उनका आभार प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके आत्मीयता भरे शब्दों से पीड़ित परिवारों को इस कठिन परिस्थिति में साहस मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे, एसडीआरएफ, ओडीआरएएफ, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन सेवा, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं और अन्य का दुर्घटना स्थल पर जमीनी तौर पर चलाए जा रहे बचाव कार्य में बिना रुके काम करने के लिए सराहना की है। उन्होंने कहा है कि उनके समर्पण पर हम सब को गर्व है।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कठिन अवसर पर हम भारतीयों द्वारा दिखाया गया साहस और सहयोग प्रेरणादायक है। ओडिशा में जैसे ही दुर्घटना हुई लोगों ने बचाव कार्य में सहयोग के लिए खुद को प्रस्तुत कर दिया। कई लोग रक्त दान करने के लिए एकत्र हुए।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा में हुए रेल दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद वह घायलों से मिलने के लिए अस्पताल गए।

Exit mobile version