Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब LPG को लगी महंगाई डायन की नज़र, बिना सब्सिडी वाला 48 रुपये हुआ महंगा

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद अब एलपीजी भी महंगी हो गई है. जानकारी के मुताबिक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश के प्रत्येक 100 परिवारों में से 81 के पास एलपीजी कनेक्शन है.

इस वृद्धि के बाद दिल्ली में लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 491 रुपये 21 पैसे था. जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे हो गया है.

वहीं, दाम में वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये, चेन्नई में 481.84 हो गया है. बता दें कि एक मई 2018 को कोलकाता में 494.23 रुपये, मुंबई में 488.94 रुपये और चेन्नई में 479.42 रुपये के रेट से एलपीजी मिल रही थी.

Exit mobile version