Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर उपराष्ट्रपति ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

 

New Delhi: अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पत्रकारों को शुभकामनाएं दी है.

अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने लिखा है कि पत्रकार तथा मीडिया के साथियों को शुभकामनाएं देता हूं.

भारतीय मीडिया से आग्रह करता हूं कि वे सत्य, तथ्य, निष्पक्षता, जवाबदेही, न्यायपूर्ण संतुलन तथा नैतिकता के पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति संकल्पबद्ध रहें तथा हमारे लोकतंत्र और वृहत्तर समाज के सजग प्रहरी के रूप में अपने दायित्वों को निभाएं.

जरूरी है कि मीडिया खबरों को, पूर्वाग्रहों से अक्षुण्ण रखते हुए, निष्पक्षता से प्रस्तुत करे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने प्रेस को समाज सेवा का साधन माना था, उन्होंने कहा था ” पत्रकारिता का असली मकसद जनमत को शिक्षित करना है, जनता पर वांछित , अवांछित पूर्वाग्रहों को थोपना नहीं…”

उपराष्ट्रपति ने कहा कि आपातकाल के अतिरिक्त, भारतीय मीडिया प्रायः स्वाधीनता के प्रति दृढ़ता पूर्वक समर्पित रहा है.

उन्होंने कहा कि कोविड 19 संक्रमण का सामना करने में भी, डॉक्टरों, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता कर्मियों जैसे हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के साथ मीडिया की भी भूमिका अभिनंदनीय रही है.

मैं मीडिया से आग्रह करता हूं कि जन कल्याण तथा राष्ट्र हित को, विशेषकर कृषि और ग्रामीण विकास के मुद्दों को अपने कार्य के केंद्र में रखें.

Exit mobile version