Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज, 11 बजे से शुरू होगी मतगणना

New Delhi: देश के लोगों को आज यानी गुरुवार को पता चल जायेगा कि देश का 16वां राष्ट्रपति कौन होगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हो चुका है. गुरुवार की सुबह 11 बजे दिल्ली में संसद भवन में मतगणना शुरू होगी. केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से द्रौपदी मुर्मू, जबकि विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. मुर्मू के पक्ष में कई राज्यों में विपक्षी दलों के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की है. ऐसे में राजग उम्मीदवार के पक्ष में करीब 61.5 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़ने के आसार हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हो चुका है और गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे यहां संसद भवन में मतगणना शुरू होगी. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से द्रौपदी मुर्मू जबकि विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. मुर्मू की जीत की काफी संभावना जतायी जा रही है.

Exit mobile version