Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रपति को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Delhi: राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद अपना 72वां जन्मदिन मना रहे है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राष्ट्रपति को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा राष्ट्रपति महोदय को 125 करोड़ भारतीयों खासतौर पर गरीब और वंचित लोगों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील पाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने कार्यभार संभालते ही अपने सहज और दयालु स्वभाव से देश के लोगों को लुभाया है. मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की.

अपने जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र के शिरडी और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया.
बताते चलें कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. यूपी के कानपुर देहात जिले के परौंख में 1 अक्टूबर 1945 को रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ. 1 अक्टूबर 2017 उन्होंने अपने जीवन के 71 बसंत पूरे किए हैं.

Exit mobile version