Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने देश व समाज की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

Read Also: प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद की शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेलजोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता
की सेवा के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।

उन्होंने कोरोना के मद्देनजर सामूहिक प्रयास का आह्वान करते हुए कहा, आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।

Exit mobile version