Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रपति ने तीन हाई कोर्ट के लिए 16 जजों की नियुक्ति की

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन हाई कोर्ट के लिए 16 जजों की नियुक्ति की है। इसी के साथ राष्ट्रपति ने जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को मद्रास हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।

आज जारी नोटिफिकेशन में राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जज के रूप में जिन सात नामों को नियुक्ति किया है, उनमें कोनाकांति श्रीनिवास रेड्डी ऊर्फ श्रीनिवास रेड्डी, गन्नामनेनी रामकृष्ण प्रसाद, वेंकटेश्वरुलु निम्मागड्डा, तारलादा राजशेखर राव, सत्ती सुभाष रेड्डी, रवि चीमालापति और वैदिबोयाना सुजाता शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज के रूप में जिन सात नामों को नियुक्त किया है, उनमें मनिंदर सिंह भाटी, द्वारकाधीश बंसल, मिलिंद रमेश फड़के, अमरनाथ (केसरवानी), प्रकाश चंद्र गुप्ता और दिनेश कुमार पालीवाल शामिल हैं। राष्ट्रपति ने उड़ीसा हाई कोर्ट के जज के रूप में जिन सात नामों को नियुक्ति किया है, उनमें वी नारासिंह, बिराजा प्रसन्ना सतपथी और मुराहरि श्रीरमन शामिल हैं।

Exit mobile version