Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चंपई सोरेन बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के समक्ष पेश किया सरकार बनाने का दावा

रांची, 31 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार देर शाम अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया है। वहीं चंपई सोरेन ने राज्यपाल को नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपा है। हालांकि राज्यपाल ने सरकार गठन का समय नहीं दिया था। जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि आपका सरकार बनाने का दावा पत्र मिला है, जल्द ही बुलाया जाएगा।

राजभवन से बाहर निकलकर चंपई सोरेन, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदीप यादव ने राजभवन के बाहर कहा कि हमारे पास 47 विधायक हैं और हमने 43 का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है।

राज्यपाल से मांग की है कि विधायक बाहर खड़े हैं, चाहे तो गिनती कर लें। इसपर राज्यपाल ने कहा कि पत्र पढ़ रहा हूं। वह विचार करके उन्हें आमंत्रित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की मंगलवार देर शाम से लेकर करीब दो घंटे तक बैठक हुई। वहीं बुधवार को भी सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया।

Exit mobile version