Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर होगा प्रवासी भारतीय केंद्र और विदेश सेवा संस्थान

New Delhi: प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर करने का केंद्र सरकार ने फ़ैसला किया है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अमूल्य योगदान के लिए श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सरकार ने प्रवासी भारतीय केंद्र, दिल्ली को सुषमा स्वराज भवन और विदेश सेवा संस्थान, दिल्ली को सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस के रूप में नामित करने का निर्णय लिया गया है.

इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर के मध्यम से देते हुए बताया कि 14 फरवरी को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जयंती है. सार्वजनिक जीवन में सेवा और विरासत पर विदेश मंत्रालय ने प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलने का ऐलान किया है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, हम सब सुषमा स्वराज को याद करते हैं, जो कल (14 फरवरी) 68 वर्ष की हो जाएंगी. विदेश मंत्रालय परिवार उन्हें विशेष रूप से याद करता है.

भारत सरकार ने हाल ही में सुषमा स्वराज को पद्मविभूषण सम्मान से नवाजा था.

Exit mobile version