Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए भेजी चादर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को स्थापित करने के लिए शुक्रवार को प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजी. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और कार्मिक और पेंशन मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री की ओर से अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की प्रसिद्ध दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे.

इस मौके इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में ख्वाजा चिश्ती को मानने वाले लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. बताते चलें कि आज ही ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 805वें उर्स का झंडा दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी. हालांकि औपचारिक रूप से उर्स की शुरुआत 28 मार्च को रजब का चांद दिखने के बाद होगी. उर्स को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Exit mobile version