Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

PM मोदी ने संविधान के डिजिटल संस्करण का किया विमोचन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद भवन में ‘भारत का संविधान किताब’ के डिजिटल संस्करण का विमोचन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

प्रधानमंत्री ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि देशवासियों के लिए उन्होंने महान काम किया. उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच एक दिन संविधान की पढ़ाई होनी चाहिए. उन्होंने संविधान को आत्मा से जोड़ना जरूरी बताया. मोदी ने कहा कि कर्तव्य भाव के कारण देश आजाद हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि 26 नवंबर के बिना 26 जनवरी अधूरी है.

Exit mobile version