Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में PM मोदी मनाएंगे अपना जन्मदिन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 17 सितंबर को अपना जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में मनाएंगे. इस दौरान वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. साथ ही बनारस शहर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और नई योजनाओं की घोषणा करेंगे.

पीएम मोदी के 17 सितंबर को बनारस में रहने की शुरुआती जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसलिए बनारस के डीएम, एसपी ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर को प्रधानमंत्री दर्शन और पूजन के बाद शहर के करीब 5000 बच्चों के साथ अपने जीवन की प्रेरणा से जुड़ी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ भी देखेंगे. फिल्म देखने का स्थान अभी तक तय नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री दीनदयाल हस्तकला संकुल में बच्चों के साथ ये फिल्म देख सकते हैं.

इस यात्रा के दौरान मोदी बाबतपुर-शिवपुर फोरलेन, रिंग रोड फेज वन और इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जल्द होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों से जुड़ी चीजों की समीक्षा भी करेंगे.

Exit mobile version