Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रायगढ़ हादसा: PM नरेंद्र मोदी ने की मदद की घोषणा

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन की घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और प्रभावितों को सहायता मुहैया कराई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते पहाड़ी धंसने से 32 लोगों की मौत हो गई है।

Exit mobile version