Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

PM मोदी ने कश्मीर में शांति बनाए रखने की लोगों से की अपील

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के हालत पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में दो घंटे से ज्यादा चली इस उच्चस्तरीय बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली खुफिया विभाग और एनएसए प्रमुख भी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में किसी निर्दोष को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. बैठक के बाद कश्मीर को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने की बात कही गयी है.

बैठक में प्रधानमंत्री को घाटी के घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जहां शुक्रवार को वानी की मौत के बाद से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में मरने वालों की तादाद 24 हो गई है.

Exit mobile version