Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आपातकाल की 45वीं बरसी, PM मोदी ने भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वालों को किया नमन

New Delhi: देश में 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा हुई थी. आपातकाल के 45वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आपातकाल के दौरान संघर्ष करने वालों को नमन किया है.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था. उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के साथ ऑडियो सन्देश में कहा कि ‘जब आपातकाल लगाया गया तो उसका विरोध सिर्फ राजनैतिक नहीं रहा. जेल के सलाखों तक आंदोलन सिमट नहीं गया था. जन-जन के मन में आक्रोश था. खोए हुए लोकतंत्र की तड़प थी. भूख का पता नहीं था. सामान्य जीवन में लोकतंत्र का क्या वजूद है, वह तब पता चलता है जब कोई लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लेता है.’

Exit mobile version