Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध का किया लोकार्पण, देश को समर्पित किया

Gujrat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर गुजरातवासियों को बर्थडे गिफ्ट दिया. अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने यहां सरदार सरोवर बांध परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया. नर्मदा नदी पर बना यह बांध दुनिया का दूसरे नंबर का और अपने देश का सबसे ऊंचा बांध है.

रविवार सुबह इलाके में खराब मौसम के चलते पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर को दभोई में ही लैंड कराना पड़ा. इस कारण पीएम मोदी सड़क मार्ग से केवड़िया जाना पड़ा और बांध के उद्घाटन में करीब 1 घंटे की देरी हुई.

बता दें कि पीएम मोदी काफी समय से सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के भी पक्ष में थे, जिसके बाद इस बांध की ऊंचाई हाल ही में बढ़ाकर 138.68 मीटर की गई है. बांध की इस ऊंचाई को पाने में सरदार सरोवर ने 56 साल के विवादों का लंबा सफर तय किया है.

Exit mobile version