Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: दीपावाली पर दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों के साथ संवाद की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अग्रिम इलाके का दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस साल भी पीएम मोदी दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाएंगे. बताया गया कि पीएम मोदी कौन सी चौकी पर जाएंगे इसकी जानकारी सुरक्षा कारणों से नहीं दी गई है.

वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीली घाटी में सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया था. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जवानों के साथ सियाचिन में दिवाली मनायी थी. वर्ष 2015 में उन्होंने दिवाली के अवसर पर पंजाब सीमा का दौरा किया था। संयोग से उनका दौरा 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल होने पर हुआ था.

Exit mobile version