Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

SAARC देशों के नेताओं के साथ PM मोदी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, बोले-#Coronavirus से सतर्क रहें, तैयार रहें, घबराएं नही

New Delhi: वैश्विक स्तर पर Coronavirus के खतरे के मद्देनजर अपनी ओर से पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सार्क देशों के अन्य नेताओं/प्रतिनिधियों के साढ़ कोरोना वायरस से निपटने के लिये रणनीति बनाने को लेकर वीडियो कांफ्रेंस से संवाद किया.

सार्क देश में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव शामिल है.

पीएम मोदी ने कहा कि SAARC क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 150 मामले आए हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. तैयार रहें लेकिन घबराएं नहीं. यही हमारा मंत्र है.

प्रधानमंत्री मोदी ने SAARC देशों के नेताओं से कहा कि हमने कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर मध्य जनवरी से ही भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच का काम शुरू किया था और धीरे-धीरे यात्रा पाबंदी को बढ़ाया. PM मोदी ने कहा कि हमने विभिन्न देशों से लगभग 1400 भारतीयों को निकाला. हमने अपनी ‘पड़ोस पहले नीति’ के अनुसार आपके कुछ नागरिकों की मदद की.
https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/572482116691436/

Exit mobile version