Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब रोज तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली:  शुक्रवार से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मार्केट डायनामिक सिस्टम से तय होंगी, यानी इनमें हर दिन फेरबदल किया जाएगा. पब्लिक सेक्टर की तेल विपणन कंपनी आईओसी, बीपीसीएल व एचपीसीएल ने इसके लिए स्वचालित प्रणाली लगा दी है. सरकार ने पांच शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय करने की प्रायोगिक परियोजना के सफल होने के बाद देश भर में इसे लागू करने का फैसला किया है.

पेट्रोल की कीमत में 1.12 रुपये और डीजल के दाम में 1.24 रुपये की कटौती कर दी गई है. ये कीमतें 16 जून से लागू होंगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए तेल कंपनियों ने यह निर्णय लिया है.

Exit mobile version