Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेट्रोल 2.21 और डीजल 1.79 रुपये महंगा हुआ

नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल के दाम में 2.21 रुपये का इजाफा कर दिया गया है, जबकि डीजल की कीमत में 1.79 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. नई दरें शुक्रवार की आधी से लागू होंगी.

ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते किया गया है. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम पिछले 5 दिनों में 18 फीसदी तक उछले हैं. इस हफ्ते क्रूड ऑइल की कीमतें पिछले 18 महीनों में सबसे ज्‍यादा रही हैं.

इससे पहले 30 नवंबर को पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी जबकि उस वक्त डीजल 14 पैसे सस्‍ता हुआ था.

Exit mobile version