Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग, 10 सितम्बर को कांग्रेस करेगी भारत बंद

NewDelhi: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग ने आम जनता को परेशान कर दिया है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में थोड़ा और इजाफा हुआ और यह नये उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. पेट्रोल की कीमत में आज 49 पैसे और डीजल की कीमतों में 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.

पेट्रोल और डीजल के लागातर बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस ने 10 सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया है.

मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 87 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गयी. वही पटना में यह 86 के पार चली गयी. पिछले एक महीने में पेट्रोल के दामों में लगभग 3 रुपय से ज्यादा की वृद्धि हुई है. वहीं डीज़ल के दाम 4 रुपय तक बढ़े हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी और डॉलर के मुकाबले भारतीयु मुद्रा की गिरावट के दबाव में देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

 

Exit mobile version