Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, मोदी सरकार ने मनमोहन सरकार को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम रविवार को 76.24 रुपये प्रति लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये. वहीं डीजल 67.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है जो इसका अब तक उच्चतम स्तर है. सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा दरें बढ़ाए जाने से पेट्रोल व डीजल के दाम में यह वृद्धि हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के रिकॉर्ड के मामले में मोदी सरकार ने मनमोहन सरकार को पीछे छोड़ दिया है.

उल्लेखनीय है इन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलों की कीमतों में चार हफ्ते से जारी तेजी का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है. सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 33 पैसे प्रति लीटर व डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े. ये दरें स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से राज्यवार अलग अलग होती हैं. दिल्ली में दाम सभी महानगरों तथा अधिकतर राज्य राजधानियों की तुलना में सबसे कम हैं.

इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यह 76.06 रुपये प्रति लीटर हुआ था.

Exit mobile version