Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा, कई शहरों में भाव 100 के पार

-11 दिनों में पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल 2.78 रुपये हुआ महंगा
नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बाजार में फिर देखने को मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर इजाफा किया है। इसी के साथ मंगलवार को पेट्रोल 29 पैसे और डीजल भी 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 92.85 रुपये, 99.14 रुपये, 94.54 रुपये और 92.92 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 83.51 रुपये, 90.71 रुपये, 88.34 रुपये और 86.35 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है।

इसके अलावा इन शहरों श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 103.80 रुपये, अनूपपुर में 103.49 रुपये, रीवा में 103.13 रुपये और इंदौर में 100.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि पिछले 11 दिनों में पेट्रोल 2.59 रुपये और डीजल 2.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Exit mobile version