Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी

-एक दिन बाद पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा 

 

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर इजाफा किया है। इसी के साथ रविवार को पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश चारो महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 92.58 रुपये, 98.88 रुपये, 94.34 रुपये और 92.67 रुपये प्रति हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी बढ़कर क्रमश: 83.22 रुपये, 90.40 रुपये, 88.07 रुपये और 86.06 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि गाजा पट्टी में तनाव बढ़ने का असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर पड़ा और इसमें उछाल जारी है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन को ब्रेंट क्रूड 1.66 डॉलर की तेजी के साथ 68.71 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.55 डॉलर की तेजी के साथ 55.37 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है। इसकी वजह से घरेलू बाजार में पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 2.21 रुपये और डीजल 2.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। 

 

Exit mobile version